राकेश कुमार/नालागढ़। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंगर क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठित सनराइज पब्लिक स्कूल बरूणा के विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
मार्च 2025 में आयोजित इस परीक्षा में कुल 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से सभी ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की। इनमें से 27 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 63 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए।
जस्मीन कौर – 674/700 (96.3%) – प्रथम स्थान
अवनीत कौर – 668/700 (95.4%) – द्वितीय स्थान
मंजीत सिंह – 667/700 (95.3%) – तृतीय स्थान
दमनदीप सिंह – 662/700 (94.6%) – चौथा स्थान
नवदीप सिंह – 661/700 (94.4%) – पाँचवां स्थान
तानिया – 660/700 (94.3%) – छठा स्थान
4 विद्यार्थियों ने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए।
3 विद्यार्थियों ने साइंस में शत-प्रतिशत अंक हासिल किए।
4 विद्यार्थियों ने कंप्यूटर विषय में भी पूर्ण अंक प्राप्त किए।
विद्यालय में इस शानदार प्रदर्शन से हर्ष और उत्साह का माहौल है। स्कूल के अध्यक्ष कुलवंत सिंह राणा, प्रधानाचार्य हरदीप कौर, प्रबंधक सुरिंदर पाल, एवं समन्वयक हरदीप कुमार ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ की मेहनत, समर्पण और विद्यार्थियों की लगन को दिया है।