शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश फॉरेस्ट सर्विस (HPFS) के पदों पर भर्ती शुरू की है। भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के 8 पद भरे जाएंगे। इनमें दो पद अनारक्षित हैं। एससी, एसटी के लिए एक-एक पद आरक्षित है। इसके अलावा ओबीसी के दो (बैकलॉग), ईडब्ल्यूएस के लिए एक और जनरल एक्स सर्विसमेन के लिए एक (बैकलॉग) के लिए एक पद है।
इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 जून, 2025 है। योग्यता, फीस आदि के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग का विस्तृत विज्ञापन देखें। भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।