रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा गुरुवार को दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इसमें Nops पब्लिक स्कूल घुमारवीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा।
इसमें अंतरा अबरोल ने 96.85 फीसदी, कृतिका ने 95.97 फीसदी, दिव्या शर्मा ने 94.28 फीसदी, मंजीत ने 92.4 2 फीसदी रिया ने 87.85 फीसदी अंक हासिल किए।
सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।