रेखा चंदेल/घुमारवीं। जिला बिलासपुर में उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला मसधाण में हर वर्ष की भांति इस बार भी जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया।
विदाई समारोह में जूनियर छात्रों ने अपने सीनियर को तरह-तरह के टास्क दिए। आशु, प्रत्युष, दिया, तनु, छोटे छोटे बच्चों ने बम-बम बोले में डांस किया, अभिनंदन ने हम है हिन्दुस्तानी। प्रियंका शर्मा, अनु, प्रियंका देवी, दिव्यांशी, समीक्षा ने देश मेरा रंगीला, स्वर्ग से सुंदर देश हमारा आदि गानों पर डांस किया।
कार्यक्रम विद्यालय प्रभारी रेवता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अर्चना शर्मा, दीपिका, संतोष कुमारी, अनिल कुमार व बच्चों के अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।