राकेश चंदेल/बिलासपुर। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर की कार्यकारिणी तथा जिला के सभी छह खंडों के पदाधिकारियों ने जिला प्रधान राकेश पटियाल की अगुवाई में उपनिदेशक स्कूली शिक्षा बिलासपुर नरेश चंदेल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष रमेश शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान नवनियुक्त जिला प्रधान राकेश पटियाल ने उपनिदेशक महोदया को सम्मानित किया और विश्वास दिलाया कि संघ प्राथमिक शिक्षा व शिक्षकों के हितों के लिए सदैव सहयोगात्मक भूमिका निभाएगा। उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों की ज्वलंत समस्याओं—जेबीटी से एचटी पदोन्नति, कुछ प्रधानाचार्यों द्वारा किया जा रहा अनावश्यक दबाव व प्रताड़ना—को प्रमुखता से उठाया।
उपनिदेशक ने आश्वस्त किया कि इन मुद्दों पर शीघ्र कार्रवाई होगी तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश देने की बात कही। राज्याध्यक्ष रमेश शर्मा ने कहा कि संघ का प्रमुख लक्ष्य प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करना है।
उन्होंने बताया कि संघ की माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान से हुई बैठक में प्राथमिक शिक्षकों की समस्याओं को विस्तार से रखा गया है। मुख्यमंत्री ने क्लस्टर सिस्टम से जुड़ी परेशानियों के समाधान हेतु जल्द बैठक बुलाने का आश्वासन दिया है।
अंत में उपनिदेशक महोदया ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी और प्राथमिक शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए टीम भावना से कार्य करने पर बल दिया।
इस अवसर पर ये लोग रहे उपस्थित
जिला वरिष्ठ उपप्रधान संजीव कुमार, मुख्य संरक्षक यशवंत ठाकुर, चंद्रशेखर, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, सह सचिव संजीव ठाकुर, घुमारवीं-1 अध्यक्ष होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव शांडिल, झंडूता प्रधान जोगिंद्र शर्मा, सदर प्रधान राजू राम शर्मा, घुमारवीं-2 प्रधान नरेश राणा, महासचिव रफी मुहम्मद, कोषाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, श्री नयना देवी जी खंड प्रधान राजेंद्र चौधरी, स्वारघाट अध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव रूपलाल, झंडूता वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण जसवाल, कोषाध्यक्ष सुरजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अशोक धीमान, जिला प्रतिनिधि रामस्वरूप ठाकुर, जोगिंदर सिंह, रामपाल राणा, गुरदयाल, सदर महिला मोर्चा अध्यक्ष जमुना धीमान, सरोज एवं प्रेमलता।