राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर शर्मा ने क्षेत्र की सड़कों की जर्जर हालत को लेकर भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के चेयरमैन को चीफ इंजीनियर नंगल के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बीते बरसात में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई श्री नैना देवी जी-नंगल वाया भाखड़ा सड़क की तुरंत मरम्मत करवाने की मांग उठाई। साथ ही नैला-बरमला सड़क निर्माण में हो रही देरी पर भी कड़ा रोष व्यक्त किया।
विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता पिछले तीन महीनों से टूटी सड़क के कारण भारी कठिनाइयों का सामना कर रही है, लेकिन बीबीएमबी की ओर से अभी तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्य आरंभ न हुआ तो जनता का सब्र टूट सकता है।
1. नंगल–श्री नैना देवी जी वाया भाखड़ा सड़क की त्वरित मरम्मत
बरसात के दौरान सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई थी और क्षतिग्रस्त हिस्सा बीबीएमबी के अधिकार क्षेत्र में आता है। तीन माह बीतने के बावजूद मरम्मत कार्य शुरू न होने से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने बोर्ड से तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करने की मांग की।
2. नैला–बरमला सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा किया जाए
अक्टूबर 2022 में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा भूमिपूजन होने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य बीच में ही अटका हुआ है। इससे स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। प्रतिनिधि मंडल ने इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने की मांग रखी।
विधायक रणधीर शर्मा ने उम्मीद जताई कि बीबीएमबी प्रशासन जनहित को ध्यान में रखते हुए इन महत्वपूर्ण सड़कों पर शीघ्र कार्यवाही करेगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।