रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समोह में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का समापन हो गया। शिविर 7 नवंबर से 12 नवंबर तक चला। समापन समारोह विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता धीमान की अध्यक्षता में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। सम्पूर्ण सप्ताह स्वयंसेवियों ने पर्यावरण संवर्धन, नशामुक्ति जागरूकता एवं स्वच्छता जैसे कार्यों में अपना योगदान दिया।
समापन अवसर पर प्रधानाचार्य सरिता धीमान ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "एनएसएस केवल सेवा कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह युवाओं में जिम्मेदारी, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण की भावना का प्रशिक्षण है। उन्होंने स्वयंसेवियों से समाज के प्रति संवेदनशील रहकर हर गांव और हर व्यक्ति तक परिवर्तन का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया। स्वयंसेवियों ने इस शिविर में संकल्प लिया कि वे आजीवन सामाजिक सेवा प्रदान करेंगे व सामाजिक कल्याण एवं सेवा के लिए अपना भरपूर सहयोग करेंगे।
शिविर के दौरान स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा रैली, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में सीता राम नेगी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बतौर मुख्यातिथि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I
एनएसएस के सात दिन, सात संदेश समर्पण, सहभागिता, संवेदना, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, नेतृत्व क्षमता और देशभक्ति।
कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चन्द ठाकुर और कमलेश मन्हास ने सभी स्वयंसेवियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।