रेखा चंदेल/झंडूत्ता। बिलासपुर जिला के उपमंडल झंडूत्ता के अंतर्गत बरठीं में सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर लगाए गए हैं जो कि लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं।
स्थानीय लोगों और बाजार के व्यापारियों का कहना है कि इन डिवाइडर को लेकर कई बार उन्होंने स्थानीय विधायक को और विभाग को भी अवगत करवाया परंतु लोगों की कोई सुनवाई नहीं है।
यहां पर आए दिन इन डिवाइडरों की वजह से एक्सीडेंट होते हैं पर लोगों के कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं कर रहा। न ही कभी कोई भी विभाग या विधायक यहां दुर्घटना के बाद देखने आया। लोगों में इस बात को लेकर बहुत रोष है कि क्यों सरकार और विभाग लोगों की बातों को अनसुना करते हैं।
जब यह डिवाइडर लगाए थे तब भी लोगों ने इसका बहुत विरोध किया था पर तब से लेकर आज तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया कि पब्लिक को इन डिवाइडरों की वजह से कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है।