रेखा चंदेल/ झंडूता। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंदरौर में जिला स्तरीय योगा ओलंपियाड का आयोजित किया गया। इसमें जिला भर के विभिन्न पाठशालाओं से छात्र एवं छात्राओं ने अंडर 14 एवं अंडर 17 वर्ग में भाग लिया।
इसमें राजकीय उच्च पाठशाला बलघाड़ के छात्र एवं छात्राओं ने अपना ऐतिहासिक दबदबा कायम रखते हुए विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। इसमें अंडर 14 छात्र वर्ग में प्रिंस, आर्यन, शिवांश अभिषेक तथा अंडर 14 छात्रा वर्ग में अंजलि, सिया, सृष्टि, अंशिका एवं दामिनी ने भाग लिया।
अंडर 17 छात्र वर्ग में अमित, रोहित, हरीश, नीरज तथा छात्रा वर्ग में शानवी एवं प्रिया ने भाग लिया। राजकीय उच्च पाठशाला के बच्चों ने छात्र एवं छात्रा अंडर 14 वर्ग में प्रथम स्थान, छात्र अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान तथा छात्रा अंडर 17 में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिला भर में पाठशाला का नाम रोशन किया।
इन छात्रों का पाठशाला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर इन छात्रों के मार्गदर्शक शारीरिक अध्यापक सुनील कुमार को पाठशाला परिवार,अभिभावकों एवं एसएमसी की ओर से विशेष बधाई दी गई एवं आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी चयनित छात्र एवं छात्राओं तथा सुनील कुमार को पाठशाला परिवार एवं स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
इस मौके पर पाठशाला की कार्यकारी मुख्य अध्यापिका सुषमा देवी एवं अध्यापक अवनीश कुमार, सुरेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार, पंकज, पवन शर्मा, सुमन शर्मा, चंद्रशेखर, वीरेंद्र, प्रियंका तथा एसएमसी अध्यक्षता गुरविंदर कौर एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।