राकेश चंदेल/बिलासपुर। मातृवंदना संस्थान शिमला के तहत जिला बिलासपुर द्वारा मातृवंदना जागरण मासिक पत्रिका के विशेषांक एवं दिनदर्शिका का विमोचन समारोह आयोजित किया।
आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर (बाल), रोड़ा सेक्टर, बिलासपुर में भव्य रूप से हुआ। इस अवसर पर जिला संघचालक सोहन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि हिमाचल शिक्षा समिति के प्रांत महामंत्री सुरेश कपिल और वरिष्ठ कार्यकर्ता इंद्र सिंह डोगरा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शांति स्वरूप ने की, जिन्होंने मातृवंदना पत्रिका के विशेषांक की विशेषताओं और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। इस दौरान मुख्य अतिथि सोहन सिंह ने विशेषांक में प्रकाशित हिमाचल प्रदेश की संघ यात्रा की जानकारी साझा करते हुए संघ के सामाजिक एवं सांस्कृतिक योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों एवं माता-भगिनियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में विशेष रूप से मनसा राम, बसंत राम, अधिवक्ता तुषार डोगरा, नीरज शर्मा, शिव नड्डा, मुनीश चंदेल, ओंकार, मंगल नाथ, प्रताप कंवर, तरुण टाडू, गुरविंदर, ओंकार, विकास, जय सिंह ठाकुर, नवीन, बिंदु, मीनाक्षी, बबली, प्रमिला, मोनिका, रीता, सुषमा, प्रद्युम्न, कशिश आदि ने भाग लिया।
इस सफल आयोजन के लिए मातृवंदना संस्थान, जिला बिलासपुर की पूरी टीम को बधाई दी गई एवं पत्रिका के माध्यम से समाज में जागरूकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की गई।