शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्नातक या इससे अधिक पढ़ें लिखे युवाओं के लिए बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा मौका है। आईडीबीआई बैंक (IDBI) ने 1 साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) के लिए युवा स्नातकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
बता दें कि आईडीबीआई बैंक ने आईडीबीआई बैंक में शामिल होने के इच्छुक संभावित उम्मीदवारों को बैंकिंग और वित्त में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए यू-नेक्स्ट मणिपाल ग्लोबल एजुकेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (यूएमजीईएस), बेंगलुरु और निट्टे एजुकेशन इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (एनईआईपीएल) ग्रेटर नोएडा के साथ गठजोड़ किया है।
एक साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) में संबंधित परिसर में 6 महीने की कक्षा की पढ़ाई, 2 महीने की इंटर्नशिप और आईडीबीआई बैंक की शाखाओं/कार्यालयों/केंद्रों में 4 महीने की ऑन जॉब ट्रेनिंग (OJT) शामिल है।
पाठ्यक्रम के सफल समापन के बाद उम्मीदवार को पीजीडीबीएफ डिप्लोमा से सम्मानित किया जाएगा। उम्मीदवारों को जारी विज्ञापन में बताए गए पात्रता मानदंडों को पूरा करने और इंटर्नशिप पूरा होने के बाद जूनियर सहायक प्रबंधक (ग्रेड ओ) के रूप में आईडीबीआई बैंक में शामिल किया जाएगा।
रिक्तियों की उपलब्धता /व्यावसायिक अत्यावश्यकताओं / बैंक के विवेक के अधीन, आईडीबीआई बैंक, सर्वोत्तम प्रयास के आधार पर, मणिपाल (यूएमजीईएस) बेंगलुरु के माध्यम से पश्चिम और दक्षिण क्षेत्रों से उम्मीदवारों को शामिल करेगा और निट्टे (एनईआईपीएल) ग्रेटर नोएडा के माध्यम से पूर्व और उत्तरी क्षेत्रों से उम्मीदवारों को शामिल करेगा।
एक साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च, 2025 है।
उम्मीदवारों को आईडीबीआई बैंक की वेबसाइट https://www.idbibank.in पर जाकर रिक्रूटमेंट फॉर आईडीबीआई-पीजीडीबीएफ 2025-26” लिंक को खोलना होगा और फिर “ऑनलाइन आवेदन करें” विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिससे एक नई स्क्रीन खुल जाएगी।
आवेदन पंजीकृत करने के लिए, "नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें" टैब चुनें और नाम, संपर्क विवरण और ईमेल-आईडी दर्ज करें।
सिस्टम द्वारा एक अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड उत्पन्न किया जाएगा और स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। उम्मीदवार को अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड नोट करना होगा। अंतिम पंजीकरण संख्या और पासवर्ड बताने वाला एक ईमेल और एसएमएस भी भेजा जाएगा।
कुल 650 रिक्तियां हैं। इसमें 260 अनारक्षित हैं। वहीं, एससी के लिए 100, एसटी के लिए 54, ईडब्ल्यूएस के लिए 65, ओबीसी के लिए 171 पद हैं।
एक साल के पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस (PGDBF) के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से स्नातक होना चाहिए या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
केवल डिप्लोमा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण करना पात्रता मानदंड को पूरा करने वाला नहीं माना जाएगा। अभ्यर्थियों से कंप्यूटर में दक्षता की अपेक्षा की जाती है। क्षेत्रीय भाषा में प्रवीणता को प्राथमिकता दी जाएगी। आयु सीमा की बात करें तो 20 से 25 वर्ष जरूरी है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट रहेगी।
चयन प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन टेस्ट होगा। ऑनलाइन टेस्ट में सफल उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा। ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव टाइप) होगी। इसमें तार्किक तर्क, डेटा विश्लेषण एवं व्याख्या (Logical Reasoning, Data
Analysis & Interpretation) के 60 प्रश्न आएंगे। नंबर भी 60 होंगे। समय 40 मिनट मिलेगा।
अंग्रेजी भाषा के 40 प्रश्न होंगे और प्रत्येक का एक नंबर होगा। प्रश्न हल करने को 20 मिनट मिलेंगे। मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude) के भी 40 नंबर के 40 प्रश्न होंगे। इसके लिए 35 मिनट मिलेंगे। सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग
जागरूकता के 60 प्रश्न होंगे और 60 अंक के होंगे। समय 25 मिनट मिलेगा। इसमें नेगेटिव मार्किंग होगी।
आवेदकों की न्यूनतम संख्या की उपलब्धता के अधीन ऑनलाइन परीक्षा के लिए हिमाचल में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, ऊना में परीक्षा केंद्र होंगे।
फीस की बात करें तो एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के लिए 250 और अन्य के 1050 रुपए लगेगी। अधिक जानकारी के लिए आईडीबीआई बैंक का ऑफिशियल विज्ञापन देखें।