सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में मैनेजमेंट ट्रेनी व मार्केटिंग ट्रेनी के पदों पर भर्ती होगी। स्काई मरचेंट इंटरनेशनल शिमला, मैनेजमेंट ट्रेनी व मार्केटिंग ट्रेनी के 40 पद भरेगी।
भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 11 मार्च, 2025 को एरिना ईनफो सल्यूशन ट्रैनिंग सेंटर, कुनिहार में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं व स्नातक है। आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण-पत्रों, दस्तावेजों सहित ईनफो सॉल्यूशन ट्रैनिंग सेंटर, कुनिहार, जिला सोलन में 11 मार्च, 2025 को सुबह 10:30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार दूरभाष नंबर 01792-227242 और मोबाइल नंबर 94599-60764 पर संपर्क कर सकते हैं।