राकेश चंदेल/बिलासपुर। आयुष विभाग जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) की ओर से सोमवार को बैहल स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में आयुर्वेद दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम आयुष अधिकारी डॉ. सुखविंदर कौर के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।
इस वर्ष 23 सितम्बर 2025 के आयुर्वेद दिवस का मुख्य विषय “आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” रखा गया। मौके पर आयुर्वेदिक सिद्धांतों का पालन करने की शपथ ली गई और दिनचर्या, ऋतुचर्या व आचार के नियमों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया।
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. अर्चना शारदा ने उपस्थित लोगों को शपथ प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ पंचायत प्रधान कर्मजीत कौर ने किया। वहीं औषधीय पौधों की प्रदर्शनी का उद्घाटन बैहल पंचायत के पूर्व प्रधान रामकुमार शर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर बीडीसी प्रधान रामकुमार, पूर्व प्रधान रामकोर, सेवा-निवृत्त शिक्षक जोगिंदर पाल शर्मा और डॉ. तन्वी पठानिया, फारमासिस्ट संदीप कौर,जे बी टी विपुला देवी कुलदीप,माला देवी, आशा वर्करों व आंगनवाड़ी वर्करों ने शिरकत की।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने आयुर्वेद की उपयोगिता और इसकी बढ़ती प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। आयुर्वेद वरिष्ठ अधिकारी नीरज अवस्थी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।