फतेहपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर कार्यालय के अंतर्गत उपमंडल फतेहपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के 7 रिक्त पद भरे जाएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत छत्तर के आंगनबाड़ी केन्द्र छत्तर झिकला ।।, पंचायत तलाडा के केन्द्र बल्ला, पंचायत खैहर के केन्द्र खैहर जोगियां, पंचायत हटपंग के सकरी।।, पंचायत बतराहण के दर्ड, पंचायत मिन्ता के उप्परली भटोली व पंचायत रैहन- । के आंगनबाड़ी केन्द्र चूहे का तालाब में सहायिकाओं के 7 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे उपमंडल अधिकारी (न.) फतेहपुर के कार्यालय में आयोजित होंगे। पात्र उम्मीदवार 10 अक्टूबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जमा दो उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
वार्षिक पारिवारिक आय 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार उसी क्षेत्र की स्थायी निवासी महिला हो और संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र में निवास करती हो। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।