बैजनाथ। आईटीआई पास युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) बैजनाथ की प्रधानाचार्या रीता शर्मा ने बताया कि डेंसो हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा दिनांक 29 सितंबर, 2025 को संस्थान परिसर में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस इंटरव्यू में चयनित अभ्यर्थियों को व्यावसायिक स्नातक डिग्री (बी.वोक.) कार्यक्रम के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके तहत अभ्यार्थी को प्रथम वर्ष के पश्चात प्रमाण पत्र, द्वितीय वर्ष के पश्चात डिप्लोमा तथा तृतीय वर्ष के उपरांत डिग्री प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस इंटरव्यू में 2024 एवं 2025 में आईटीआई पास फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मैकेनिस्ट एवं वायरमैन ट्रेड्स के अभ्यर्थी ही भाग ले सकेंगे।
प्रधानाचार्या ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 18,655 रुपये प्रतिमाह इन-हैंड वेतन प्राप्त होगा, जबकि कंपनी का कुल पैकेज (CTC) 29,575 रुपए प्रतिमाह रहेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा परिवहन सुविधा, कैंटीन सब्सिडी, यूनिफॉर्म, 50 हजार रुपए तक का बीमा, वार्षिक बोनस एवं अन्य लाभ भी प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, 10वीं एवं 12वीं की अंकतालिकाएं, आईटीआई प्रमाणपत्र, 6 पासपोर्ट साइज फोटो तथा बोनाफाइड/निवास प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
प्रधानाचार्या ने सभी पात्र अभ्यर्थियों से आह्वान किया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों सहित निर्धारित तिथि को संस्थान में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।