हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार बेहद महत्वपूर्ण है। दिवाली पर्व कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है।
माना जाता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी घर में प्रवेश करती हैं और धन-धान्य में वृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। इस साल दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जा रही है। इस बार दिवाली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा इसके बारे में हम आपको बताते हैं ...
पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या तिथि 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी, वहीं इस अमावस्या तिथि का समापन अगले दिन 21 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 54 पर होगा। ऐसे में इस बार दिवाली 20 अक्टूबर ही को मनाई जाएगी।
ऐसे में देखा जाए तो दिवाली पर यानी 20 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के लिए शाम 5:47 से लेकर 7:43 बजे के बीच तक का समय सबसे शुभ है। इस दौरान आप विधि-विधान से लक्ष्मी पूजन कर सकते हैं।
दिवाली की पूजा के दौरान काले रंग के कपड़े भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए
दिवाली के दिन किसी से वाद-विवाद नहीं करना चाहिए
दिवाली पर घर और मंदिर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें
दिवाली की पूजा में टूटे हुए बर्तन इस्तेमाल नहीं करने चाहिए
दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की खंडित मूर्ति की पूजा न करें
मां लक्ष्मी के पूजन में कमलगट्टे का विशेष महत्व है। मां लक्ष्मी के पूजन में कमलगट्टे की माला से ''ओम श्रीं हृीं श्री कमले कमलालये प्रसीद-प्रसीद ओम श्रीं हृीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:'' का 108 बार जाप करने से मां लक्ष्मी अतिशीघ्र प्रसन्न होती हैं। इसके अलावा ग्रहीय परिवर्तन को देखते हुए सबसे लक्ष्मी, गणेश, कुबेर के अलावा दूसरे देवताओं की भी पूजा करनी चाहिए। इससे हर भवबाधा से मुक्ति मिलती है।