कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नगरोटा बगवां के तहत गांव जसौर स्थित रिहायशी मकान में बनाई लैब में हाइब्रिड चरस की खेती का पर्दाफाश किया है। मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगरोटा बगवां के तहत गांव जसौर में समीर डोगरा पुत्र स्व शक्ति चन्द गांव जसौर डाकघर रौंखर त0 नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा के रिहायशी मकान के कमरों में तथा लेंटर पर गमलों में अवैध रूप से उगाई गई भांग की आधुनिक/हाइब्रिड खेती व विदेशी व भारतीय करंसी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
इनमें 23 जीवित पौधे (गमलों में उगाए गए) , 13 पौधे जड़ सहित (कलमें), 27 कटे हुए पौधे, 3 पारदर्शी लिफाफे सूखी भांग की पत्तियों सहित, 14 डॉलर अमेरिकी करंसी, 02 नेपाली 5/5 रुपये के नोट, एवं 13,300 रुपए भारतीय करंसी बरामद की गई है।
आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके विरुद्ध पुलिस थाना नगरोटा बगवां में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त आरोपी की काफी समय से भांग की आधुनिक/हाइब्रिड खेती के संबंध में गुप्त तरीके से निगरानी रखी जा रही थी व पुख्ता सूचना व जानकारी जुटाई जा रही थी ।
रविवार 21 सितंबर 2025 को पुख्ता गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त आरोपी ने अपने रिहायशी मकान के अंदर हाइब्रिड भांग की खेती तैयार करके ऱखी है व उक्त खेती को नशेड़ियों को बेचने की फिराक में है।
इस पर जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा पेशेवर ढंग से नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपी के रिहायशी मकान के अन्दर एक कमरे में अलग अलग गमलों में कुल 11 पौधे भांग तथा मकान के लेंटर पर भी अलग अलग गमलों में 12 पोधें भांग, अलग अलग गमलों में 13 भांग की कलमें/ ठूस जड़ सहित, तीन लिफाफे पॉलीथिन पारदर्शी सूखी पत्तियां भांग के तथा लैंटर पर भी बने एक अन्य कमरा लैंटर के अन्दर बंधी रस्सियों के ऊपर 27 पौधे/ टहनियां लटकी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। साथ ही कमरा की तलाशी के दौरान उपरोक्त करंसी नोट भी बरामद हुए हैं ।
गौरतलब है कि बरामद भांग के पौधे अत्याधुनिक किस्म के होने पाए गए हैं जिसे नई तकनीक से उगाकर पौधों से काटकर कमरे के अन्दर सूरज की रोशनी के बिना सुखाकर ज्यादा कीमत पर पत्तियों को विदेशी सैलानियों को बेचने के लिए रखा गया था।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकी नशे के अवैध धंधे में संलिप्त व्यक्तियों को तुरंत काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके-सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ।