डाडासीबा। नवरात्र के पहले ही दिन कांगड़ा जिला में डाडासीबा क्षेत्र के गांव गुराला में एक सड़क हादसा हुआ है। सोमवार सुबह एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। एसएचओ डाडासीबा संदीप पठानिया ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार तलवाड़ा से बद्दी जा रही एचआरटीसी की बस अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार 38 से 40 यात्री घायल हो गए। हादसे के समय बस में अधिकतर स्कूली बच्चे व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र सवार थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार बस सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास गांव गुराला के पास मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल डाडासीबा में एंबुलेंस व निजी वाहनों से पहुंचाया।
गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। चालक ने बताया है कि बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए थे। यदि चालक ने समझदारी न दिखाई होती और बस को मोड़ पर पलटने का जोखिम न लिया होता तो यह बस सीधी खाई में जा गिरती।
हादसे का पता चलते ही परागपुर के विधायक बिक्रम सिंह ठाकुर व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।
प्रशासन ने कहा है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि मामला दर्जकर हादसे की जांच की जा रही है।