ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर ने नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई।
डमटाल पुलिस ने एक नशा तस्कर महिला और उसके दो बेटों को चिट्टा, नकद राशि और सोने-चांदी के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना डमटाल के अधीन मुकाम भदरोया में रविवार 21 सितंबर, 2025 को बचनी देवी पत्नी स्व. सतपाल निवासी गांव व डा भदरोया तै इन्दौरा जिला कांगड़ा तथा उसके दोनों बेटों लवजीत उर्फ लब्बा और करण के रिहायशी मकान गांव भदरोया में छापामारी के दौरान 22.65 ग्राम चिट्टा, नकद राशि 4,70,000 रुपये, 101.7 ग्राम सोने के आभूषण, 478 ग्राम चांदी के आभूषण व 01 Digital Weighing Machine बरामद करने में सफलता हासिल की है ।
उपरोक्त आरोपीयों के खिलाफ अभियोग संख्या 120/25 दिनांक 21.09.25 अधीन धारा 21, 29-61-85 ND&PS ACT पुलिस थाना डमटाल में पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आरोपीयों को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
बता दें कि बचनी देवी के खिलाफ पहले से चिट्टे के साथ पकड़े जाने के लिए दो मामले दर्ज हैं। वहीं, लवजीत के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं और करण के खिलाफ भी तीन मामले पहले से दर्ज हैं।
भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा । उपरोक्त अभियोग की जाँच के दौरान यह पाया गया है कि तीनों आरोपी अभ्यस्त अपराधी हैं जिन पर पहले भी कई अभियोग दर्ज हैं जिनका विवरण निम्नलिखित है ।