धर्मशाला। इंटरनेशनल ग्लोबल रिसर्च एंड सॉल्यूशन पंजाब द्वारा कुक, वेटर, क्लीनर, हेल्पर (पुरुष एवं महिला) के 200 पदों पर साक्षात्कार किए जाने हैं। इन पदों के लिए इंटरव्यू रोजगार अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में 23 सितम्बर, 2025 को प्रातः 10 बजे से आयोजित किए जा रहे हैं।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि इन पदों हेतु शैक्षिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास एवं होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा रखी गई है। अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 11 हजार से 16 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की प्रतियां साथ लेकर निर्धारित तिथि, समय पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 73072-58117 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विभागीय साइट https://eemis.hp.nic.in पर भी यह सूचना उपलब्ध है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया कि वे साक्षात्कार से पहले पोर्टल पर लॉगिन कर आवेदन करें और आवेदन की प्रति लेकर ही साक्षात्कार में उपस्थित हों।