धर्मशाला। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) धर्मशाला में आगामी 27 सितंबर, 2025 (शनिवार) को बॉन न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड, सोनीपत एवं कॉन्टिनेंटल कंपनी, गुरुग्राम द्वारा संयुक्त रूप से कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धर्मशाला के प्राचार्य ने बताया कि इस साक्षात्कार में आईटीआई एनसीवीटी प्रशिक्षित युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि फूड प्रोडक्शन जनरल एवं अन्य ऑल ट्रेड्स में प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के लिए 100 से अधिक पद उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की आयु 18 से 28 वर्ष होनी चाहिए। चयनित युवाओं को 18 हजार से 21 हजार रुपये तक का वेतन तथा ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, बोनस और स्वास्थ्य बीमा जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। एनएपीएस योजना अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को 14,500 रुपये प्रतिमाह का मानदेय मिलेगा।
प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 27 सितम्बर, 2025 को प्रातः 10 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र, आईटीआई प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित तीन पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल एवं छायाप्रति साथ लानी होंगी।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी संस्थान के दूरभाष नंबर 01892-223182 पर संपर्क कर सकते हैं। केवल हिमाचल प्रदेश के अभ्यर्थी ही इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।