रेखा चंदेल/झंडूता। ग्राम पंचायत नखलेहड़ा में बजरंग दल समिति द्वारा वीर बजरंगबली के भव्य दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में उत्तर भारत के बहुत से नामी पहलवानों ने भाग लिया। इस दंगल में घुग्गी पहलवान ने विकास को फाइनल में हराकर बड़ी माली जीती।
इस दंगल में विजेता को गुर्ज़ व 3100 रुपए नकद तथा उपविजेता को गुर्ज व 2100 रुपए की राशि प्रदान की गई। इस दंगल में सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हरदेव नड्डा ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की।
दंगल के संयोजक हरदयाल सिंह चंदेल व प्रधान सुभाष राणा ने बताया कि यह दंगल अपने आप में सनातन धर्म की संस्कृति को पिरोए हुए है। आज इसका दूसरा संस्करण था जो हिमाचल प्रदेश में वीर हनुमान जी के नाम पर करवाया गया। इस दंगल की शुरुआत सनातन धर्म के अनुसार प्रख्यात पंडित सुशील नडा ने पूजा व अर्चना के साथ साथ हनुमान चालीसा से की।
दंगल में चैन सिंह चंदेल, रमेश ठाकुर, हरमेश चौधरी, योग राज व देश राज निर्णायक के रूप में मौजूद रहे। कमेटी के सदस्यों में हरदयाल सिंह, बंटी, अशोक, राकेश कुमार, संजीव कुमार, बुधि सिंह, अनिल, रंजीत, कपिल देव, सुभाष चंदेल, रोहित, महेंद्र आदि मौजूद रहे।