तपोवन(धर्मशाला)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को तपोवन धर्मशाला में भाजपा विधायक दल ने ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ का संदेश दिया। सभी भाजपा विधायक विशेष जर्सी पहनकर सदन पहुंचे। जर्सी पर “चिट्टा मुक्त हिमाचल,एक नया हिमाचल” लिखा था।
जर्सी पहनकर भाजपा विधायकों ने नशे के खिलाफ कड़ा संदेश देने की कोशिश की। विपक्ष ने कहा कि चिट्टा के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में जागरूकता और कठोर कार्रवाई की जरूरत है, और यह मुद्दा किसी भी तरह की राजनीति से ऊपर है।
भाजपा विधायकों ने आरोप लगाया कि सरकार चिट्टा माफिया पर लगाम कसने में विफल रही है, इसलिए विपक्ष जनता की आवाज बनकर सदन के भीतर और बाहर इस मुद्दे को मजबूती से उठाएगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए ठोस कदम, तेज़ कार्रवाई और सख्त कानूनी प्रावधान समय की मांग हैं।