चंबा। रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। वर्धमान की सहायक कंपनी ऑरो टेक्सटाइल्स बद्दी में 200 अप्रेंटिस पदों को भरा जाना है।
मशीन ऑपरेटर, हेल्पर और अप्रेंटिस के 200 पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। पुरुष व महिला अभ्यर्थी दोनों ही इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
जिला रोजगार कार्यालय बालू चंबा द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए 9 दिसंबर 2025 को मॉडल करियर सेंटर कम डिस्ट्रिक एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज चंबा और 10 दिसंबर को सब ऑफिस एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज चुवाड़ी चंबा में इंटरव्यू लिए जाएंगे।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास आईटीआई, फिटर, स्विंग टेक्नोलॉजी और COPA निर्धारित की गई है। आवेदकों की उम्र 18 से 26 साल होनी चाहिए। वेतन की बात करें तो 12,750 प्रति महीना दिया जाएगा।
इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और बायोडाटा लेकर 10:30 बजे सुबह उपस्थित हो जाएं।