रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में राजकीय उच्च विद्यालय बरोहा का दसवीं परिणाम शानदार आया है। दसवीं में जागृति शर्मा पुत्री सुमन दत्त ने 677 अंक प्राप्त कर स्कूल का रिकॉर्ड तोड़ा है।
633 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर कनिका पुत्री संजीव कुमार रहीं तथा 623 अंक प्राप्त कर श्वेता पुत्री पूर्ण कुमार रही।
इस अवसर पर एसएमसी प्रधान प्रमिला शर्मा रचना शर्मा तथा मुख्य अध्यापिका बबीता परमार ने छात्राओं को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।