शिमला। हिमाचल में तीन मार्च, 2025 के लिए भारी बारिश/बर्फबारी, आंधी के साथ अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की चेतावनी जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 2 मार्च, 2025 चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश/बर्फबारी, आंधी के साथ अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट है।
लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के लिए ऑरेंज अलर्ट है। कुल्लू और मंडी में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश/बर्फबारी, आंधी के साथ अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के अनुमान को लेकर येलो अलर्ट जारी है। किन्नौर जिला को छोड़कर ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट है।
4 मार्च को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट है। 5, 6, 7 और 8 मार्च को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में हिमाचल में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी हुई है। अधिकतम तापमान में 6 से 16 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हिमाचल मार्च माह में अब तक सामान्य से 316 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं।
इस अवसर पर एचआरटीसी की बीओडी के निदेशक धमेंद्र धामी, जगदीश रेड्डी, एसपी साक्षी वर्मा, एडीएम डॉ मदन कुमार, आरटीओ गिरीश समरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।