ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर को आज आधुनिकता और दक्षता की दिशा में एक बड़ा प्रोत्साहन मिला है। जिला पुलिस की मोटर वाहनों की बेड़े में तीन नए अत्याधुनिक वाहन औपचारिक रूप से शामिल किए गए।
इनमें 01 TATA Curve, 01 Mahindra Scorpio N और 01 TATA Interceptor शामिल हैं। इन उन्नत वाहनों के जुड़ने से नूरपुर पुलिस की फील्ड रिस्पॉन्स, यातायात प्रबंधन और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने की क्षमता में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।
पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि ये सभी वाहन अत्याधुनिक तकनीक और आधुनिक सुरक्षा फीचर्स से लैस हैं। इनका उपयोग विशेषकर आपातकालीन परिस्थितियों, तेज़ रेस्पॉन्स ऑपरेशन्स और संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त के दौरान किया जाएगा।
TATA Interceptor जैसे तेज रफ्तार और उन्नत नियंत्रण प्रणाली वाले वाहन सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक मॉनिटरिंग में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
नए वाहनों के शामिल होने से पुलिस बल को अधिक गतिशीलता, बेहतर कवरेज और त्वरित कार्रवाई की क्षमता प्राप्त होगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर पुलिस जनता को अधिक कुशल, सुरक्षित और भरोसेमंद सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आधुनिक वाहनों के आने से आपात स्थितियों में प्रतिक्रिया समय कम होगा और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर बनेगी।
पुलिस जिला नूरपुर का यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।