राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में हाल ही में हुए एक सड़क हादसे में एक ड्राइवर की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रालर ट्रक (AP04TT7377) पोकलेन मशीन लेकर जा रहा था और बागछाल के पास अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में गिर गया और सतलुज नदी के पास तक जा पहुंचा।
हादसे के वक्त ट्रेलर ट्रक में ड्राइवर देवी राम गांव खुराणि तहसील श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर) और हेल्पर देस राज गांव री सवार थे। इस दुर्घटना में ड्राइवर देवी राम की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हादसा भानु पल्ली रेलवे लाइन टनल निर्माणाधीन कंपनी मैक्स इंफ्रा की लापरवाही के कारण हुआ।
श्री साईं राम क्लिनिक स्वारघाट के समाजसेवी डॉ. अनिल ठाकुर (लक्की) ने इस मामले को गंभीरता से उठाया। उन्होंने समाज के लोगों के साथ मिलकर मैक्स इंफ्रा पर दबाव बनाया, जिसके चलते कंपनी को पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
मैक्स इंफ्रा ने अंततः पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य (बेटे) को नौकरी और अन्य सुविधाएं देने पर सहमति जताई। यह घटना इस बात का प्रमाण है कि अगर समाज एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़े, तो किसी भी अन्याय के आगे झुकना नहीं पड़ता। स्थानीय लोगों ने इस संघर्ष को न्याय की जीत बताया और भविष्य में भी इसी तरह एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।