राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला में महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्री साईं राम क्लिनिक स्वारघाट द्वारा गांव दबट में महिला दिवस के अवसर पर एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का नेतृत्व समाजसेवी डॉ. अनिल ठाकुर (लक्की) ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
शिविर के दौरान महिलाओं की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें पोषण, स्वच्छता और नियमित जांच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर डॉ. अनिल ठाकुर ने कहा कि "महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार की नींव होता है। यदि महिला स्वस्थ है, तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। इसलिए, ऐसी जागरूकता शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने का संकल्प दोहराया। इस शिविर में शामिल हुई महिलाओं ने इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान उनके स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की प्रेरणा देते हैं।
श्री साईं राम क्लिनिक स्वारघाट की यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्य जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकें।