राकेश चंदेल /बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी जी में एक गेस्ट हाउस में ठहरे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान सोमनाथ (50) निवासी लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमनाथ हिमगिरी गेस्ट हाउस में एक अन्य व्यक्ति के साथ ठहरा था। घटना के बाद उसका साथी होटल से फरार हो गया। पुलिस को मामले की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी गई और मौके पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को बुलाया गया।
प्रारंभिक जांच में मृतक की जेब से एक सिरिंज और सुई बरामद हुई, हालांकि शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा गया है।
फिलहाल, पुलिस ने 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और फरार व्यक्ति की तलाश जारी है।