रेखा चंदेल/ झंडूता। बिलासपुर जिला के शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता में दो दिवसीय अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में सीबीएसई के लगभग 62 प्राध्यापक व अध्यापक भाग ले रहे हैं।
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए यह कदम उठाया है। कार्यशाला के तहत रिसोर्स पर्सन शिवानी विशिष्ट व राकेश कुमार के द्वारा अध्यापकों को एक्सपीरियंशियल लर्निंग के बारे में मार्गदर्शन किया जाएगा और शिक्षण अधिगंम के गुर सिखाए जाएंगे।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में एक्सपीरियंशियल लर्निंग के माध्यम से अध्यापकों को अनुभव आधारित शिक्षा, व्यावहारिक ज्ञान, समस्या समाधान, परियोजना आधारित शिक्षा, सहयोगी शिक्षा, आत्म -निर्देशित शिक्षा व प्रतिविम्बन और मूल्यांकन के संदर्भ में प्रशिक्षण करवाया। कार्यशाला में आरंभ में प्रधानाचार्य जैनिद थोमस का स्वागत हुआ।