कुल्लू। नेपाली मूल की एक महिला पर्यटन नगरी मनाली से नेपाल के लिए निकली थी जो कि लापता है। महिला का पति उसकी तलाश में 23 दिन से भटक रहा है लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
चकरा बहादुर की पत्नी सुनीता 28 जनवरी को बच्चों से मिलने के लिए नेपाल निकली थी, लेकिन वह घर न पहुंच कर कहीं गायब हो गई है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।
चकरा बहादुर ने बताया कि उसकी पत्नी 28 जनवरी को मनाली बाजार से लापता हुई थी। दो-तीन दिन तक उसने अपने रिश्तेदारों और आस पड़ोस में सुनीत को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसका फोन भी स्विच ऑफ आया।
इसके बाद एक फरवरी को उन्होंने मनाली पुलिस थाना में पत्नी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। 23 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस सुनीता को ढूंढ नहीं पाई है।
चकरा बहादुर ने बताया कि इनके दो बच्चे हैं, जो नेपाल में रहते हैं। वे भी अपनी मां के लिए परेशान हैं। मनाली पुलिस उनकी पत्नी को ढूंढ नहीं पा रही है, जिसके बाद परेशान पति ने एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मिलकर उन्हें लिखित रूप से पत्नी के लापता होने और उसे जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है। उसके फोन लोकेशन के आधार पर उसकी जानकारी मिल सकती है जिसकी प्रकिया जारी है। पुलिस महिला की तलाश में पूरी तरह जुटी हुई है।