कुल्लू। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पटवारी के मामले में डीसी तोरुल रवीश ने जांच के आदेश जारी किए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो जिसमें पटवारी पटवार वृत्त रोट-2 तहसील भुंतर जिला कुल्लू व कुछ लोगों के मध्य भूमि के निशानदेही को लेकर विवाद दिख रहा है।
इस सन्दर्भ में शिकायतकर्ता द्वारा डीसी कुल्लू को पटवारी हल्का रोट-2 के खिलाफ अभद्र व्यवहार की शिकायत की गई है। उक्त मामला डीसी कुल्लू के ध्यान में भी लाया गया। जिसके संदर्भ में डीसी द्वारा एसडीएम कुल्लू को मामले में विस्तृत छानबीन करने के लिए जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि हिमाचल के कुल्लू जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पटवारी और कुछ लोगों में बहस बाजी हो रही है। मामला गांव शियाह भियाली का है। यहां पटवारी हेम राज और कानूनगो चौकीदार के साथ जमीन पैमाइश के लिए आए थे।
आरोप है कि जमीन पैमाइश के दौरान ही एक युवक के सवाल पर पटवारी भड़क गया और बदतमीजी से बात करने लगा। आरोप है कि बाद में एक पक्ष की गैरमौजूदगी में जमीन की पैमाइश की गई।