धर्मशाला। जिला कांगड़ा में हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का आयोजिन किया जा रहा है। गुरुवार को भारी बारिश से मैदान की स्थिति खराब होने के कारण शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण स्थगित कर दिया गया है।
20 फरवरी को निर्धारित शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण अब 7 मार्च 2025 को करवाया जाएगा। इसके अलावा 21 फरवरी के लिए निर्धारित शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) अब 8 मार्च 2025 को करवाया जाएगा।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि हिमाचल पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल 4500 एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अभ्यर्थी अब नई तिथि पर ही पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में पहुंचें।