राकेश चंदेल/बिलासपुर। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक बिलासपुर में जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान अध्यक्ष ने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि आमजन की समस्याओं का जल्द समाधान करें। उन्होंने विकास कार्यों को विभागीय समन्वय के साथ तय सीमा में पूर्ण करने पर बल दिया।
विमला देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधि यदि संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें, तो जन समस्याओं का शीघ्र समाधान संभव है। इस दिशा में सभी विभागों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। बैठक में कुल 31 मदों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, पेयजल और परिवहन से संबंधित समस्याएं रहीं।
अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ निरंतर समन्वय बनाकर आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्य की गति भी सुनिश्चित करें। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला पंचायत अधिकारी ने किया।
बैठक के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष मानसिंह धीमान ने स्वारघाट से बागछल मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग मनाली की टनल नंबर-1 में धूल की समस्या की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, जिससे छोटे और बड़े वाहनों के चालकों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। अध्यक्ष ने इस विषय के समाधान के लिए एक सप्ताह के भीतर NHAI अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि स्वारघाट तथा कोटखास में नशा मुक्ति केंद्र खोलने हेतु संयुक्त निरीक्षण पूर्ण हो चुका है, और शीघ्र ही इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिला परिषद सदस्य बेली राम टैगोर ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा से औहर के बीच एक राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा खोलने की मांग रखी, जिस पर प्रशासन ने बताया कि प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
जिला परिषद सदस्य शैलजा शर्मा ने गांव कल्लर में पुरानी सड़क की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि फोरलेन बनने के बाद गांव की पुरानी सड़क उपेक्षित हो गई है, जिससे लोकल बस सेवा बंद हो चुकी है। विभाग की ओर से बताया गया कि एक सप्ताह के भीतर मरम्मत कार्य के लिए टेंडर किए जाएंगे और बरसात के उपरांत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य प्रमिला बसु ने बरठीं और झंडूता में गैस एजेंसियों द्वारा नए कनेक्शनों पर अलग-अलग शुल्क वसूले जाने का मुद्दा उठाया। इस पर विभाग ने स्पष्ट किया कि कनेक्शन की दर सूची (रेट लिस्ट) एजेंसी कार्यालय के बाहर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी।
बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष ने घुमारवीं से कुठेड़ा मार्ग पर सत्कार ढाबा से पनयाला तक के क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि नालियों में पत्थर भर जाने के कारण वर्षा का पानी सीधे पनयाला गांव के घरों और खेतों में जा रहा है, जिससे जमीन धंसने और घरों को नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है।
इस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से कराया जाएगा, ताकि उचित समाधान किया जा सके। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मान सिंह, जिला पंचायत अधिकारी, यश पाल सिंह परमार उपस्थित रहे। बैठक में जिला परिषद सदस्यगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।