हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के पुलिस स्टेशन हरिपुर के तहत लुणसू क्षेत्र में पिकअप से खैर के 38 मोच्छे पकड़े हैं। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
पिकअप के साथ ही एक ऑल्टो कार भी कब्जे में ली है। आरोपियों में दो बनखंडी, दो बिहार और एक बंगोली गांव का निवासी है।
बता दें कि वन विभाग को अवैध कटान को लेकर सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर वन विभाग ने आरओ सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम पिछले दो दिन से अलर्ट थी और हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थी। पिछली रात भी टीम ने पूरी रात सतर्कता से नजर रखी।
रात करीब दो बजे धार में टीम ने एक पिकअप और ऑल्टो कार को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान पिकअप और ऑल्टो कार से अवैध रूप से ले जाए जा रहे खैर के 38 मोच्छे बरामद किए, जिसका आयतन 1.243 घन मीटर है।
पकड़ी गई लकड़ी का बाजारी मूल्य लगभग तीन लाख पचास हजार रुपये है। परमिट मांगने पर आरोपी को लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा पाए।
मामले की सूचना पुलिस थाना हरिपुर में भी दी गई। पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी की कार्रवाई जारी है।