ऋषि महाजन/फतेहपुर। पंडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण पौंग बांध का जलस्तर दो दिन में करीब आठ फीट बढ़ा है। सोमवार को पौंग बांध का जलस्तर 1330.57 दर्ज किया गया था। बुधवार को 1338.60 फीट रिकॉर्ड किया है। पौंग बांध में पानी स्टोर करने की क्षमता 1410 फीट तक है।
1390 फीट को खतरे का निशान घोषित किया गया है। 1360 फीट का आंकड़ा छूने के बाद बांध के मुख्य गेट से पानी छोड़ा जाता है। अभी टरबाइनों के माध्यम से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
ऐसे में एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने जिला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर व इंदौरा के तहत ब्यास नदी के साथ लगते मंड क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ब्यास नदी सहित किसी भी खड्ड में न जाने की हिदायत दी गई है। एसडीएम ने कहा कि पंडोह डैम का पानी छोड़े जाने के कारण दो दिन में पौंग बांध का जलस्तर आठ फीट बढ़ा है। जबकि टरबाइनों के माध्यम से ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा रहा है।
पिछले 2 दिन से हो रही बारिश के कारण देहर खड्ड, बूहल खड्ड व देहरी खड्ड में जलस्तर काफी ज्यादा है। एसडीएम ने कहा कि पौंग झील में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते रे, स्थाना, रियाली व संसारपुर टैरस में बीबीएमबी प्रशासन द्वारा हूटर (अर्ली वार्निंग सिस्टम) लगाए गए हैं, जोकि पौंग बांध से पानी छोड़ने से पहले बजने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने लोगों से हर समय सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी स्थिति नियंत्रण में है।