कांगड़ा। बस स्टैंड कांगड़ा पर युवती पर अश्लील टिप्पणी और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी को चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है। मामला कई सवाल खड़े कर गया है।
मामले में एक मुसाफिर ही मुसाफिर का मददगार बना। वहीं, कांगड़ा बस स्टैंड के आसपास के लोगों ने शेटर बंद कर पल्ला झाड़ लिया। मौके पर मदद करना तो दूर पुलिस को भी सूचित करने का फर्ज नहीं निभाया।
युवती ने फेसबुक पर लाइव आकर 11 जुलाई को हुई सारी घटना की जानकारी दी और कुछ लोगों की पोल भी खोली। बताया कि 11 जुलाई को सुबह शिमला से पालमपुर के निकली। मेरे साथ अपने कार्यकर्ता थे। पालमपुर के लिए सीधी बस नहीं थी तो हमीरपुर के लिए बस ली।
रात करीब आठ बजे हमीरपुर बस स्टैंड पहुंचे। हमीरपुर बस स्टैंड पर एचआरटीसी कर्मचारियों ने बताया कि रात 12 बजे से पहले कोई बस नहीं है। इसलिए आप कांगड़ा के लिए निकल जाओ, वहां से पालमपुर के लिए बस मिल जाएगी। करीब 10 बजकर 40 मिनट पर कांगड़ा पहुंचे।
इससे आगे उन्हें पालमपुर के लिए बस लेनी थी। वह एग्जिट गेट के बाहर खड़े हो गए। इस बीच युवती बाथरूम गई। वह वहां से लौटी तो देखा कुछ आदमी बस के पीछे खड़े थे। उसने उनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया और एग्जिट गेट के पास फोन पर बात करने लगी।
इसी बीच उसने महसूस किया कि एक व्यक्ति उसे घूर रहा था और गंदे इशारे कर रहा था। युवती ने उसे इग्नोर किया। युवती थकी थी तो वहां बैठ गई। उसके सामने बैठे व्यक्ति ने पेंट की जिप खोल दी और गंदे इशारे करने लगा।
युवती गुस्से में व्यक्ति के पास गई और इस हरकत के लिए उसे डांटने लगी। युवती को देखकर आरोपी ने जान बूझकर उलटा ही फोन कान पर लगा लिया जैसे कि उसने कुछ किया ही न हो। युवती ने उसके हाथ से फोन छीनने की कोशिश की तो उसने युवती के दोनों हाथ पकड़ लिए और खींचा। वहीं, बाहर एक फेमिली भी बस का इंतजार कर रही थी।
उन्होंने जम्मू की बस लेनी थी। फेमिली के व्यक्ति ने वीडियो बनानी शुरू कर दी। करीब 11 बजकर 15 मिनट पर युवती और ये लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। युवती ने पुलिस को फोन किया लेकिन फोन नहीं लग रहा था। इतने में एक टैक्सी यूनियन का बुजुर्ग आया और बोला ऐसा होता रहता है।
इस बीच युवती ने आरोपी का फोटो ले लिया। तभी स्कूटी में कुछ लड़के मौके पर आ गए और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। इन लोगों में मारपीट होने लगी तो युवती मदद के लिए चिल्लाई, लेकिन स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने भी शटर डाउन कर दिए। आरोपी बस कंडक्टर को भी वहां से भगा दिया गया।
युवकों ने वीडियो बनाने वाले को भी मारा और लड़की और उसके साथ आए युवकों को भी धक्का दिया। इतना सब होने के बाद भी स्थानीय लोगों ने कोई मदद नहीं की। सूचना मिलने पर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय भारी बारिश हो रही थी।
पुलिस युवती व उसके साथ सभी लोगों को पुलिस थाने ले गई। घायल युवक का मेडिकल करवाया गया और युवती के बयान दर्ज किए गए। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले दिन सुबह पहले मुख्य आरोपी को पकड़ा और इसके बाद मारपीट करने वाले युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया।