ऋषि महाजन/नूरपुर। डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह ने प्रमुख व्यावसायिक कस्बा जसूर का दौरा किया और बाजार क्षेत्र में सफाई एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दुकानों के बाहर सड़क पर रखे गए सामान को देखकर नाराज़गी जताई।
डीएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान की सीमा से बाहर सामान न रखे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क पर सामान रखने से न केवल ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि पैदल यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने फुटपाथ पर रखे समान को भी अंदर करने के निर्देश दिए।
दुकानदारों के बाहर रखे समान ओर बेतरीव तरीके से खड़ी गाड़ियों की वजह से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है अब बाजार में इसी के चलते पार्किंग और नो पार्किंग की जगह चिन्हित की जाएगी। डीएसपी ने व्यापारियों से सहयोग करने की अपील की को ओर कहा कि अगर दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान पुलिस कर्मी भी उनके साथ मौजूद रहे और दुकानदारों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। डीएसपी ने लोगों से अपील की कि वे बाजार क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जनहित में सख्त लेकिन निष्पक्ष कार्रवाई करेगा। स्थानीय लोगों ने भी डीएसपी की इस कार्रवाई की सराहना की और बाजार में अनुशासन बनाए रखने की पहल का स्वागत किया।