राकेश चंदेल/बिलासपुर। सेंट जॉन एंबुलेंस के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर द्वारा कल्याण भवन, बिलासपुर में 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कोर्स का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 30 प्रशिक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन सेंट जॉन एंबुलेंस के अनुभवी ट्रेनर अजय धीमान द्वारा किया गया।
इस दौरान प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों में जीवन रक्षा, चोटों और बीमारियों की पहचान, सही उपचार प्रदान करने के कौशल, आत्मविश्वास बढ़ाने और समुदाय में सुरक्षा की भावना विकसित करने का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान CPR, रक्तस्राव रोकने, फ्रैक्चर प्रबंधन, जलने और घाव की देखभाल जैसी प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया।