ऋषि महाजन/नूरपुर। एमसीएम डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, बाघनी (नूरपुर) में दशहरा उत्सव बड़े उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस समारोह में किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों का जीवंत मंचन कर सभी का मन मोह लिया।
छात्रों ने भगवान राम, माता-सीता, हनुमान, लक्ष्मण, महाराज दशरथ, जटायु, रावण, मेघनाथ और कुंभकरण जैसे पात्रों की भूमिकाएँ आत्मविश्वास और आकर्षण के साथ निभाईं। पारंपरिक चौपाइयों का भावपूर्ण गायन समारोह के आध्यात्मिक माहौल को और प्रगाढ़ बना गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन रहा, जिसने असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया।
प्रधानाचार्य एमआर राणा ने इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भगवान राम के आदर्श सत्य, सदाचार और विनम्रता को जीवन में अपनाना ही सच्चा दशहरा मनाना है।