सुभाष चौहान/ज्वालाजी। हिमाचल प्रदेश वालंटियरी हेल्थ एसोसिएशन (HPVHA) आउट रीच वर्कर (ORW) का एक पद भरने जा रही है।
इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है। साथ ही टिप प्रोजेक्ट और एचआईवी/एड्स के बारे में उपयुक्त अनुभव जरूरी है।
चयनित उम्मीदवार को 10 हजार 500 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। पद के लिए साक्षात्कार 8 अक्टूबर 2025 को खोला ऑफिस पेट्रोल पंप के नजदीक सुबह 11 बजे होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लाएं।
साक्षात्कार में भाग लेने को किसी प्रकार का टीए/डीए नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए 7807060577 (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) और 9816852975(प्रोजेक्ट मैनेजर) मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश वालंटियरी हेल्थ एसोसिएशन (HPVHA) एक नॉन प्रोफिट संस्था है। प्रदेश में यह 1987 से काम कर रही है। संस्था हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से कांगड़ा जिला के ज्वालाजी में टारगेटेड इंटरवेंशनल प्रोजेक्ट कार्यान्वयन करती है।