ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की कमनाला पंचायत ने विकास के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर मिसाल कायम की है। मंगलवार को पूर्व विधायक अजय महाजन ने पर्यटन की दृष्टि से विकसित किए गए भाटी तालाब का विधिवत उद्घाटन किया।
तालाब को आकर्षक बनाने के लिए यहां स्वचलित बोट, चारों ओर घूमने के लिए पक्का ट्रैक, बच्चों के लिए झूले, आधुनिक सेल्फी प्वाइंट और रात्रि में रोशनी की व्यवस्था की गई है। इन सुविधाओं के चलते यह ऐतिहासिक तालाब न केवल स्थानीय लोगों के लिए सुविधा देगा, बल्कि बाहरी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि कमनाला पंचायत और प्रदेश सरकार ने तालाब के पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण पर करीब 20 लाख रुपये की राशि खर्च की है। उन्होंने पंचायत प्रधान शारदा देवी, उपप्रधान संदेश डडवाल और पूरी टीम की सराहना की।
पूर्व विधायक ने विशेष तौर पर उल्लेख किया कि उपप्रधान संदेश डडवाल ने अपने माता-पिता की स्मृति में निजी खर्च से तालाब के समीप शिव मंदिर, शनिदेव मंदिर और हनुमान जी मंदिर का निर्माण करवाया है, जिससे इस स्थल का धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व और बढ़ गया है।
मंगलवार को अजय महाजन ने मंदिरों में हवन और पूजन कर इन्हें जनता को समर्पित किया। उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में पंचायत वासी मौजूद रहे। महाजन ने कहा कि कमनाला पंचायत का यह प्रयास क्षेत्र के विकास और पर्यटन को नई दिशा देगा।