ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत रैहन में पुलिस ने एक कुख्यात नशा तस्कर के कब्जे से 64.32 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बता दें कि पुलिस थाना रैहन की टीम नाकाबंदी पर थी।
इस दौरान डीएवी स्कूल के पास पुलिस ने एक आई 20 कार (HP88-7916) को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान कार से 64.32 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया।
पुलिस ने आरोपी रवि कुमार पुत्र किशोर कुमार गांव झांझवा तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
मामले की जांच में पाया गया कि आरोपी रवि कुमार पुत्र किशोर कुमार एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिस पर एक अन्य अभियोग भी दर्ज है। यह मामला पुलिस स्टेशन नूरपुर में मामला दर्ज है।
आरोपी के कब्जे से 109.52 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।