रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की पंचायत पट्टा के क्यार नगराव गांव के कपिल कुमार सेना में भर्ती हुए है। वह भारतीय सेना की 102 इन्फेंट्री बटालियन (TA) में सेवाएं देंगे।
घुमारवीं में स्थित एमबीएस इंटेल्लेक्टुअल (MBS Intellectual) कोचिंग सेंटर के संस्थापक सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह जसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कपिल पिछले चार महीने से संस्थांन में प्रशिक्षण ले रहे थे। वह शारीरिक और लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
कपिल कुमार ने बताया कि उनके पिता सुरेश कुमार वेटरनरी फार्मासिस्ट और माता प्रमिला देवी ग्रहणी हैं। वह माता-पिता के इकलौते बेटे हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व MBS Intellectual कोचिंग संस्थान के फाउंडर सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह जमवाल को दिया है।
एमबीएस इंटेल्लेक्टुअल (MBS intellectual) कोचिंग संस्थान के फाउंडर सूबेदार मेजर भूपेंद्र सिंह जसवाल ने बताया कि यह संस्थान पिछले चार-पांच महीनों से प्रशिक्षण दे रहा, जिसके तहत डिफेंस सर्विस, केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ-साथ हिमाचल पुलिस की भर्ती के लिए बेरोजगार युवाओं को तैयार कर रहा है।
पिछले कुछ दिन से लड़के व लड़कियों ने ग्राउंड टेस्ट पास किए हैं, जिनमें से एक अग्निवीर बना है, जबकि संस्थान अभी कुछ ही समय से कार्य कर रहा है।