राकेश चंदेल/बिलासपुर। नशे के खिलाफ छेड़े अभियान में बिलासपुर जिला पुलिस को एक और सफलता मिली है। जिला बिलासपुर की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने गंभरोला क्षेत्र में गश्त और नाकाबंदी के दौरान एक कार (HP82-2388) से 7.21 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। चिट्टे के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई बीती रात करीब 8:30 बजे की गई। पुलिस चेकिंग के दौरान जब कार की तलाशी ली तो उसमें सवार दो युवकों के पास 7.21 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान ऋषभ शर्मा (24), निवासी सनोह, तहसील सुन्दरनगर, जिला मंडी और आयान (20), निवासी डडोह, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।