राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला के श्री नैना देवी उपमंडल के तहत एक सड़क हादसे में ट्रेलर ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं, हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
यह हादसा 6 मार्च 2025 की शाम करीब 7 बजकर 15 मिनट पर बागछाल पुल से 200 मीटर आगे मैहला की ओर चढ़ाई पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां भानुपल्ली रेलवे लाइन का काम चला हुआ है।
देस राज पुत्र देवी राम निवासी गांव री डाकघर स्वाहण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मैक्स इन्फ्रा कंपनी में हेल्पर के रूप में कार्यरत है। हादसे के समय वह ट्रेलर ट्रक (नंबर AP04TT-7377) में बतौर कंडक्टर मौजूद था। ट्रेलर ट्रक में पोकलेन मशीन लोड थी। इस ट्रेलर ट्रक को देवी राम पुत्र रत्न लाल निवासी गांव खुरानी स्वारघाट चला रहे थे।
जैसे ही ट्रेलर ट्रक चढ़ाई पर पहुंचा, अचानक रुक गया और चालक देवी राम उसे नियंत्रित नहीं कर सके। ट्रेलर पीछे की ओर खिसकने लगा और खाई की ओर जाने लगा। घबराकर देस राज ने सड़क पर ही कंडक्टर साइड से छलांग लगा दी, लेकिन चालक देवी राम ट्रेलर को संभाल नहीं पाए और ट्रेलर पोकलेन मशीन समेत गहरी खाई में गिर गया।
हादसे के बाद देवी राम को गंभीर हालत में एम्स बिलासपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देस राज के बयान के आधार पर थाना स्वारघाट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।