ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत दो लोगों को चिट्टे के साथ धरा है। पुलिस थाना नूरपुर के अधीन एक निजी होटल के पास गश्त व नाकाबंदी के दौरान भजन लाल उर्फ पोलू पुत्र करतार सिंह निवासी वार्ड नंबर 01 खुशीनगर डाकघर चौगान तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा व कुनाल जम्बाल पुत्र जगदीश जम्बाल निवासी मकान नंबर 194/2 वार्ड नंबर 2 डाकघर व तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 02.24 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जिस पर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार करके उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।