राजगढ़। शिवपुर (रिटब) में चल रहे बिशु मेले में देवठी मझगांव वार्ड से जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। यह बिशु मेला सैकड़ों वर्ष से लगता आ रहा है।
इस मेले का मुख्य आकर्षण ठोडा और रस्साकशी रहा। मेले में सैकड़ों की संख्या में लोग आकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं और शिरगुल महाराज जी के मंदिर में आकर माथा टेकते हैं। इस मेले में इस बार एक भव्य जागरण और भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
विनय भगनाल ने जनता को इस मेले की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मेले हमारे आपसी भाईचारे और सद्भावना का एक जीता जागता उदाहरण है और इस तरह के मेले निरंतर तौर पर होने चाहिए। उन्होंने इस उपलक्ष पर मेला कमेटी को 11000 और शिवपुर में सामुदायिक भवन के लिए एक लाख देने की घोषणा की।
इस उपलक्ष पर उनके साथ हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष भगनाल, हाबन पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर, रॉबिन हाबी, सुभाष बोहरा, दिनेश, ओम प्रकाश, अनिल, भूषण इत्यादि लोग शामिल हुए।