पझौता। हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ के पझौता के धनेश्वर में मकान बनाने के लिए आधी सड़क ही खोद डाली। इसके चलते सड़क पर आवाजाही बंद हो गई। इससे 10 से 12 गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि करीब चार महीने पहले धनेश्वर में एक व्यक्ति ने मकान बनाने के लिए आधी सड़क खोद दी।
जब पीडब्ल्यूडी को इस बात का पता चला तो विभागीय टीम मौके पर पहुंची। पीडब्ल्यूडी ने व्यक्ति के खिलाफ नोटिस जारी किया और जल्द से जल्द डंगा लगाने के लिए कहा। पर चार माह का समय बीत जाने के बाद भी आज तक डंगा नहीं लग पाया।
लोगों का कहना है कि सड़क के बंद होने से 10 से 12 गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है। लोगों ने इसको लेकर तहसीलदार को शिकायत सौंपी और शुक्रवार को लोगों के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे और सड़क का जायजा लिया। तहसीलदार ने उक्त व्यक्ति को अगले एक माह के अंदर डंगा लगाने को कहा है। अगर एक माह के अंदर डंगा नहीं लगता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।